बक्सर, मई 25 -- बक्सर। शहर के सोहनीपट्टी निवासी समाजसेवी रोहित उपाध्याय उर्फ मंटू उपाध्याय के 85 वर्षीय पिताजी (पूर्व शिक्षक) विपिन बिहारी उपाध्याय के निधन पर भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में चीनी मिल स्थित कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी व संचालन प्रमोद चौबे ने किया। उपस्थित लोगों ने कहा कि वे एक शिक्षाविद् एवं अध्यात्मिक व्यक्ति थे। इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर अवधेश चौबे, दयानंद उपाध्याय, मनमन पांडेय, आशुतोष चतुर्वेदी, संजय ओझा, प्रकाश पांडेय, अभिषेक ओझा, विजय मिश्र, धनंजय मिश्र, मनोज तिवारी, राकेश दुबे आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...