हरदोई, नवम्बर 14 -- पाली। जेएनएम की पढ़ाई कर रही पोती की फीस जमा करने हरदोई जा रहे पूर्व शिक्षक की जेब रास्ते में कट गई और 70 हजार निकल गए। थाना क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर निवासी रामनाथ पूर्व शिक्षक हैं। बताया कि जेएनएम की पढ़ाई कर रही पोती की फीस जमा करने के लिए 70 हजार रुपया लेकर वह शुक्रवार सुबह दस बजे के आसपास पाली से शाहाबाद जाने के लिए अंकित सैनी निवासी शाहाबाद के ऑटो में बैठे थे। ऑटो में रामनाथ के साथ एक युवक भी बैठा था। रास्ते में ऑटो में दो सवारियां और बैठ गईं। पाली शाहाबाद मार्ग पर परेली गांव पहुंचने पर ऑटो में पाली से बैठा युवक उतर गया। इसके कुछ देर बाद रामनाथ ने जेब पर हाथ रखा तो वह सन्न रह गए। उनकी जेब से 70 हजार गायब हो गए। शोर मचाने पर काफी लोग जमा हो गए। रामनाथ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गेहूं बेंचकर फीस जमा करने जा रहे थे।...