मधुबनी, जून 13 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। आरएस थाना के बेहट स्थित एक फाइनेंशियल कम्पनी लिमिटेड शाखा झंझारपुर में पूर्व शाखा प्रबंधक तथा ऋण अधिकारियों ने 321020 रुपए का गबन कर लिया है। शाखा प्रबंधक गौतम ने थाने में केस दर्ज करा कर आरोपित किया है कि पूर्व शाखा प्रबंधक लाल्टू कुमार तथा ऋण अधिकारी त्रिलोक कुमार पासवान एवं गुड्डू कुमार महतो ने पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत छलपूर्वक अभिलेखों से कपट पूर्वक प्रविष्टियां दर्ज कर विभिन्न लोन लेने वाली महिला ग्राहकों द्वारा समय-समय पर लोन की मासिक किस्तों में से तीन लाख से अधिक रुपए का गबन कर लिया है। शाखा प्रबंधक ने कहा है कि गैलाढ़ मधेपुरा के लाल्टू कुमार ने 76230 रुपए, पंडासराय दरभंगा के त्रिलोक कुमार पासवान ने 57010 रुपए तथा बिस्फी मधुबनी के गुड्डू कुमार महतो ने 187770 रु कम्पनी के ग्राहकों का लोन क...