रांची, दिसम्बर 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच ने रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार और वित्तीय गबन के आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस संबंध में मंच द्वारा विवि अनुदान आयोग को पत्र लिखा गया है। पत्र भेजे जाने के बाद, आयोग ने राज्यपाल के निजी सचिव को पत्र लिखकर मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। यूजीसी ने की गई कार्रवाई की सूचना शिकायतकर्ता और आयोग को भी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। ज्ञात हो कि इन आरोपों की जांच के लिए राज्यपाल पहले ही आदेश दे चुके हैं, लेकिन अबुआ अधिकार मंच का कहना कि राजभवन के आदेश के बावजूद जांच की गति अत्यंत धीमी है। इस मुद्दे को लेकर मंच ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भी पत्र प्रेषित किया ह...