मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पूर्व प्रभारी वीसी के कार्यकाल की जांच विधानमंडल की शिक्षा समिति करेगी। यह टीम 24 मई विवि आएगी। शिक्षा समिति का नेतृत्व बिहार विधान परिषद के उपसभापति डॉ. रामवचन राय करेंगे। टीम में तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलएसी प्रो. संजय सिंह के अलावा कई एमएलएसी शामिल हैं। टीम सुबह 11 बजे विवि पहुंचेगी और कुलपति के साथ बैठक करेगी। टीम पूर्व प्रभारी वीसी के समय हुए प्रमोशन व वित्तीय कामकाज की जांच करेगी। टीम विवि के अधिकारियों के साथ शिक्षकों संग भी बैठक करेगी और उनकी परेशानियों को जानेगी। इसके अलावा विवि में जो भी कामकाज हो रहे हैं उसकी रिपोर्ट शिक्षा समिति लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...