अल्मोड़ा, जुलाई 5 -- पंचायती चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई है। अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल की बहू सुनीता कुंजवाल सहित 62 ने नामांकन कराया। अब जिपं सदस्य पद पर 205 दावेदार मैदान में हैं। वहीं, जिले में सभी पदों के लिए कुल 6871 नामांकन हुए हैं। सात से नौ जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच और दस व 11 जुलाई को नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। चार दिनों तक चली प्रक्रिया के बाद जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 205 उम्मीदवार फिलहाल मैदान में हैं। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य में 1320, ग्राम प्रधान में 2815 और ग्राम पंचायत सदस्य में 2531 दावेदारों ने नामांकन कराया है। वहीं ब्लॉकवार बात करें तो धौलादेवी ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 383, ग्राम प्रधान के लिए 275, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 1...