सीवान, मई 14 -- सीवान। भारत-पाक सीमा पर सीवान के लालगढ़ हरिहरपुर पंचायत के बशीरपुर ग्राम निवासी व बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह के शहीद होने से पूरा जिला मर्माहत है। इस खबर के सामने आते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने जवान की हत्या पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि ने सीवान के लाल रामबाबू सिंह ने देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया है। वीर सपूत के शहीद होने से पूरा बिहार व सीवान दुखित है। सदर विधायक सह पूर्व विधानसभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने राजद प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर शहीद के घर जाकर नेता विपक्ष की ओर से संवेदना व्यक्त कर शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...