गोपालगंज, अक्टूबर 22 -- उचकागांव।थाना क्षेत्र के लुहसी नवका टोला में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट हुई। अगले दिन बुधवार को पथराव भी हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। घटना में एक पक्ष के नीतीश यादव, आशीष यादव, विशाल यादव और दूसरे पक्ष के तूफानी यादव, विनोद यादव, भुटेला यादव सहित चार-चार लोग घायल हुए। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि गंभीर घायल नीतीश यादव और विनोद यादव को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति नियंत्रित नहीं हो पाई। बाद में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और छापेमारी शुरू की। पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानलेवा हमला मामले में आठ गिरफ...