प्रयागराज, अप्रैल 15 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. आरपी त्रिपाठी का बीते शनिवार की रात निधन हो गया। मंगलवार को विभाग में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षकों ने बताया कि प्रो. त्रिपाठी प्रयागराज के मेजा तहसील स्थित सिमराहा गांव के रहने वाले थे। उनकी पूरी पढ़ाई लिखाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई। यहां पर वे एक लंबे समय तक प्राध्यापक रहे तथा प्रोफेसर रहे। लंबे समय से वे बीमार चल रहे थे। प्रो. त्रिपाठी की गणना इतिहास के प्रबुद्ध विद्वानों में की जाती है। इस अवसर पर डॉ. रमाकांत, डॉ. अमित सिंह, डॉ. अतुल नारायण सिंह, डॉ. मुकेश सिंह, डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. रीमा कुमारी, डॉ. शैलेश यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...