बोकारो, नवम्बर 15 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी ने गोमिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एक साथ कई विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास किया। कहा कि ग्रामीण विकास, सुगम आवागमन और आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद के निधि से कंडेर के जहारलौंग में इनामुल अंसारी के घर से सलीम के घर तक 350 फीट पीसीसी पथ, बड़की पुन्नू के अम्बा टोला में अनुज प्रसाद के घर से राजन यादव के घर तक 470 फीट पीसीसी पथ, होसिर पश्चिमी के शब्दीटांड़ में देवान बांध के सामने से गरवाटांड़ की ओर 400 फीट पीसीसी पथ तथा गोरिया टोला में डोमन रविदास के घर से पारस साव के तालाब तक 300 फीट पीसीसी पथ बनेगा। वहीं अन्य योजना से कंडेर पंचायत के ही दरहा बेड़ा गांव में मांझी हाउस निर्माण कार्य का शिलान्यास किया...