बक्सर, जुलाई 22 -- फोटो संख्या- ब्रह्मपुर। प्रखंड के नैनीजोर में मंगलवार को पूर्व विधायिका दिलमणी देवी ने गंगा के कटाव का निरीक्षण किया। पूर्व विधायिका ने स्थानीय लोगों के साथ बक्सर-कोईलवर तटबंध का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि संबन्धित मंत्री और अधिकारी से मिलकर समस्या यथाशीघ्र दूर किया जाएगा। साथ ही, एक ठोकर का भी निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री भुटाली तिवारी, अरविंद उपाध्याय, संतोष मिश्रा, संतोष ओझा सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...