घाटशिला, अगस्त 17 -- पोटका। स्व.हाड़ीराम सरदार स्मृति समिति चाकड़ी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को गाड़ासाई में किया गया। शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का शुभारंभ पार्षद सविता सरदार ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर पोटका विधानसभा क्षेत्र से दो बार लोकप्रिय विधायक रहे स्व.हाड़ीराम सरदार की स्मृति में आयोजित किया गया है। शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया। संग्रह हुए रक्त क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगों के इलाज में मदद पहुंचाने का काम करेगा। शिविर आयोजन में एमजीएम ब्लड बैंक जमशेदपुर द्वारा सहयोग किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार सरदार, गणेश कुमार सरदार, सुनील डे,विलेन मुंडा, संदीप सरदार,दुलाल मंडल,समीरन पात्र,डा.भी भी के चौधरी,राघव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...