अयोध्या, सितम्बर 10 -- रुदौली, संवाददाता। पूर्व विधायक आचार्य रामदेव वैश्य की अंतिम यात्रा में मंगलवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। नगर के भैरवधाम पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व विधायक वैश्य का सोमवार को 76 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। निधन की सूचना पर लोग उनके नवाबाजार स्थित आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। मंगलवार को सुबह उनके आवास से अंतिम यात्रा निकाली गई। इसमें कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अलावा अन्य शामिल हुए। भैरव धाम पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनके बड़े बेटे जिला शासकीय अधिवक्ता अभय वैश्य ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में राज्यमंत्री सतीश शर्मा, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व सांसद विनय कटियार, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक चंद्रभानु पासवान, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, पूर्व विधाय...