औरंगाबाद, अगस्त 12 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा-गोह के सीपीआई के पूर्व विधायक स्व. रामशरण यादव की 20वीं पुण्यतिथि समारोह 13 अगस्त को हसपुरा बस स्टैंड के पास स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई। पूर्व विधायक के पुत्र ई. रणविजय कुमार और सीपीआई जिला कार्यकारिणी सदस्य राम एकबाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सर्वदलीय संकल्प सभा आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि स्व. रामशरण यादव गोह विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए थे और क्षेत्र में उनके योगदान को लोग आज भी याद करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...