मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। पूर्व विधायक स्व. यदुनाथ सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने वाले वयोवृद्ध समाजसेवी शोभनाथ पटेल (95) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। उनके निधन से अदलहाट और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़भुईली ग्राम निवासी शोभनाथ पटेल के निधन की खबर मिलते ही उनके शेरवांमोड़ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ जुट गई। उनका अंतिम संस्कार रैपुरियां घाट पर किया गया। उनके छोटे पुत्र राम दुलार सिंह ने मुखाग्नि दी। शोक जताने वालों में डा. जसवन्त सिंह, बजरंगी सिंह कुशवाहा, राजेश पटेल, हरि शंकर सिंह, अनिल सिंह, राम सखा पटेल, दिलीप सिंह, राजेन्द्र और चन्द्र भूषण आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...