गोरखपुर, दिसम्बर 13 -- गोरखपुर। पूर्व विधायक स्व. केदारनाथ सिंह की प्रतिमा से जुड़ा विवाद अब खत्म हो चुका है। इसके साथ ही चर्चित जमीन को लेकर भी अब कोई खींचतान नहीं रही। इस जमीन को फ्री होल्ड कराने वाले उद्यमी ने लगभग 700 वर्ग फीट जमीन प्रतिमा स्थापित करने के लिए दे दी है। जमीन मिलने के साथ ही प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। जीडीए टावर की ओर इसका गेट होगा। जल्द ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...