बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- पूर्व विधायक स्व. इंद्रदेव चौधरी की प्रतिमा का हुआ अनावरण सरदार पटेल युवा मंच के द्वारा किया गया आयोजन संयोजक डॉ. राकेश रंजन ने की सरकार से विश्वविद्यालय और पथ बनाने की मांग फोटो: इंद्रदेव प्रतिमा: रहुई के हुसैनपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्व. इंद्रदेव चौधरी की नव-निर्मित प्रतिमा। रहुई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के हुसैनपुर गांव में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्व. इंद्रदेव चौधरी के प्रतिमा का अनावरण किया गया। सरदार पटेल युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनकी विरासत को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया। संयोजक डॉ. राकेश रंजन ने संघर्षों को याद करते हुए कहा कि चौधरी जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। अंग्रेजों के शासन में बिहारशरीफ के एसडीएम कोर्ट में तिरंगा फहराने का साहसिक काम किया था और इस वजह से वे क...