चतरा, सितम्बर 10 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को स्व महेंद्र सिंह भोगता का 29 वाँ पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा सम्पन। सदर प्रखंड के उंटा मोड़ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत रहे पूर्व विधायक स्व. महेंद्र सिंह भोगता के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आत्मा की शांति की कामना की। इस दौरान माननीय चतरा बिधानसभा के बिधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि हम सब को उनके विचारधारा को आत्मसात करना चाहिए उनसे हम सब को प्रेरणा लेकर जनहित के लिए समर्पित रहना चाहिए, पूर्व विधायक स्व. महेंद्र सिंह भोगता अपने समाज के साथ-साथ पार्टी कार्यकत्र्ता सहित चतरा के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत थे। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता केदार प्रसाद दांगी, ने किया मंच संचालन धर्मनाथ ठाकुर ने किया इस मौक...