बरेली, नवम्बर 15 -- पूर्व विधायक सुल्तान बेग की बेटी के शादी समारोह में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल रहे। इससे पूरे परिवार और मेहमानों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई। सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. अनीस बेग और पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अखिलेश यादव ने बेग फैमिली और नव दंपति को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समारोह में कुछ समय बिताया, परिवारजनों से मुलाकात की और तस्वीरें भी खिंचवाईं। उनके सरल और सौम्य व्यवहार ने कार्यक्रम में आए मेहमानों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का इस निजी पारिवारिक समारोह में पहुंचना डॉ. अनीस बेग के प्रति उनके सम्मान और आत्मीयता को दर्शाता है। इस समारोह में शहर के कई प्रतिष्ठित...