पटना, मई 28 -- पूर्व विधायक सुरेश चंचल और परवेज सिद्दकी ने बुधवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। सदाकत आश्रम में हुए मिलन समारोह में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। परवेज सिद्दकी जदयू सलाहकार समिति के सदस्य। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति विभिन्न दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं में आकर्षण बढ़ा है। प्रदेश में कांग्रेस अपनी मजबूत उपस्थिति से आने वाले चुनाव में और मजबूत होकर उभरेगी। सदस्यता ग्रहण करने के बाद सकरा से जदयू के पूर्व विधायक सुरेश चंचल ने कहा कि कांग्रेस के निर्देशन में पार्टी की मजबूती के लिए सकरा विधानसभा से लेकर जिले में काम करेंगे। मिलन समारोह में विधान परिषद में दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्...