पटना, नवम्बर 7 -- राजद ने खजौली के पूर्व विधायक सीताराम यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह वर्षों के लिए दल से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की ओर से इस आशय का पत्र जारी किया गया है। पार्टी ने कहा है कि सीताराम यादव 2015 में राजद के विधायक बने, लेकिन 2020 में वे चुनाव हार गए। इस बार पार्टी ने ब्रजकिशोर यादव को प्रत्याशी बनाया, लेकिन सीताराम यादव ने अपने एक बेटे राजेश कुमार को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतार दिया। अपने पुत्र के साथ सीताराम यादव क्षेत्र में लगातार राजद के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। इसलिए पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर सीताराम यादव के साथ उनके बेटे राजेश कुमार को भी छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...