वाराणसी, मार्च 18 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को आयोजित समारोह में कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवालाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष हाजी रईस अहमद व दूसरे दलों के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा के क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की उपस्थिति में लोगों को पार्टी का पटका व टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई गई। सदस्यता लेने वालों में यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज चौबे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक पाण्डेय पूर्व कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख आराजी लाइन आलोक पांडेय, एडवोकेट अमित पांडेय, पूर्व पार्षद अफजाल अंसारी, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष आयुष त्रिपाठी, काशी विद्यापीठ छात्र संघ के पूर्व महामंत्री प्रफु...