प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 26 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पूरे अंती गांव निवासी सपा के पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह यादव मुन्ना, उनके परिवार के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी यादव के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे अंती के ही रहने वाले नंदलाल यादव ने कोर्ट में वाद दायर कर आरोप लगाया था कि 13 जून को मुन्ना यादव की साजिश से उनके भाई भूपेंद्र यादव, रुद्राक्ष, ऊषा, माधुरी उसके खेत में लगे बांस-बल्ली, बैरिकैडिंग तोड़कर जमीन कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर सभी लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई की। कोर्ट ने 11 नवंबर को मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया था। बुधवार को पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...