मेरठ, जुलाई 8 -- भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की माता के निधन पर शोक जताने जा रहे पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी की गाड़ी पर पेड़ गिर गया। हादसे में उनका बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। नहटौर नूरपुर रोड पर ग्राम आकू के पास वन विभाग द्वारा सड़क किनारे खड़े पेड़ों की कटाई कराई जा रही है। नूरपुर की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह काफिले के साथ नगीना के हुर नंगला स्थित प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की माता के निधन पर शोक जताने जा रहे थे। काफिले में पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी की गाड़ियां भी शामिल थीं। आकू के पास मजदूरों ने बिना किसी पूर्व सूचना के पेड़ गिरा दिया। पेड़ सत्यवीर त्यागी की गाड़ी पर गिरा, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कांच टूटने से आगे की सीट पर बैठे उनके पुत्र प्रदीप त्यागी मामूली रूप से घायल हो गए।...