जहानाबाद, जुलाई 3 -- शहर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वाचनालय में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन उनके द्वारा किए गए कार्यों का अनुकरण करने की नेताओं ने ली शपथ अरवल, निज संवाददाता। स्थानीय शहर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वाचनालय में कुर्था के पूर्व विधायक स्वर्गीय सत्यदेव सिंह की स्मृति में जदयू के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने की। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जहानाबाद के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में जदयू एवं एनडीए के सभी नेताओं कार्यकर्ता के द्वारा उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही 2 मिनट के मौन रखकर सभी ने स्वर्गीय सत्यदेव सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया। इस ...