धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की निर्मम हत्या में बरी हुए झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह और अन्य नौ आरोपियों की रिहाई के विरुद्ध झारखंड हाईकोर्ट में तीन याचिकाएं दायर की गई हैं। मृतक नीरज सिंह के भाई तथा सूचक अभिषेक सिंह के अलावा गोलीकांड का शिकार बने मृतक ड्राइवर घल्टू महतो की पत्नी मीना देवी और मृतक अशोक यादव की पत्नी इंदू देवी ने भी अलग-अलग एक्विटल (दोषमुक्ति) अपील दायर की है। तीनों की अपील को अभी अन रजिस्टर्ड केस की सूची में रखते हुए इनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। झारखंड उच्च न्यायालय में अलग-अलग अपील फाइल कर निचली अदालत की ओर से दी गई रिहाई के आदेश को चुनौती दी गई है। मामले का ट्रायल कर रहे एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत ने इसी...