सीवान, अक्टूबर 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि पहले चरण का नामांकन कार्य समाप्त होने में सिर्फ एक दिन शेष है, नामांकन कार्य में तेजी आ गई है। जिले के सीवान सदर समेत 8 विधानसभा में 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है। सीवान अनुमंडल व महाराजगंज अनुमंडल में बनाए गए नामांकन स्थल सह निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय के समीप समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालांकि ड्राप गेट के आगे उम्मीदवार व प्रस्तावक के अलावा किसी अन्य को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा। बहरहाल, जिले में नामांकन के छठें दिन 110 बड़हरिया विधानसभा से जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह समेत 11 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें सीवान अनुमंडल में 7 जबकि महाराजगंज अनुमंडल में 4 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसी ...