मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरनगर। बसपा से पूर्व विधायक शाहनवाज राना के बेटे आहद राना को मोबाइल प्रकरण मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई। हालांकि सोमवार को आहद जेल से रिहा नहीं हुआ। जीएसी टीम पर हमले के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राना को गिरफ्तर किया था। इसके बाद उन्हें पुलिस ने जीएसटी चोरी के मामले में मुल्जिम बनाया था। जेल बंद रहते हुए पूर्व विधायक शाहनवाज राना के पास से मोबाइल बरामद हुआ था। मोबाइल में चल रहा सिम उनके समधि पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी ने अपने नौकर की आईडी पर दिया था। पुलिस के अनुसार जेल में पूर्व विधायक शाहनवाज राना के बेटे अब्दुल आहद राना ने मोबाइल भिजवाया था। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अब्दुल आहद राना को मुल्जिम बनाया था। छह नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर आहद को जेल भेज दिया था। बच...