मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- गैंगस्टर के मामले में चित्रकूट जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राना को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जीएसटी टीम पर हमले के मामले में पूर्व विधायक को थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन पर जीएसटी चोरी व गैंगस्टर के मामले दर्ज किए थे। सोमवार को आदेश मिलने पर कोर्ट में जमानती दाखिल किए जाएगे। उसके बाद पूर्व विधायक जेल से रिहा होंगे। पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में 5 दिसम्बर 2024 को सैंट्रल जीएसटी टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान टीम पर हमला व गाडियों पर पथराव कर दिया गया था। पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि इस मामले में सभी को जमानत मिल गयी थी। थाना सिविल लाइन में जीएसटी चोरी के मामले में पूर्व विधायक को आरोपी बनाया था तथा उसके बाद उन पर...