मुजफ्फर नगर, मई 1 -- पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से जिला कारागार में मोबाइल पर बात करने वाले सभी नम्बर पुलिस की जांच में बंद मिले हैं। पूर्व विधायक के परिवार के तीन सदस्यों समेत दिल्ली के दो नम्बरों पर बात की गयी है। पुलिस ने सभी सात नम्बरों की आईडी निकालकर पूछताछ के लिए तलब कर नोटिस जारी किए हैं। मामले में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जीएसटी चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद रहे पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से पृथकवास बैरक में मोबाइल बरामद हुआ था। इस संबंध में उनके खिलाफ नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि पूर्व विधायक ने जिला कारागार में रहते हुए मोबाइल से सात नम्बरों पर लगातार बात की। पुलिस ने सीडीआर निकलवाकर सभी सात लोगों को नोटिस जारी कर दिए है। पुलिस ने नम्बरों की आईडी निकलवाई तो उसन...