मुजफ्फर नगर, मई 2 -- जीएसटी चोरी के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनकी जमानत पर सुनवाई 13 मई को होगी। पूर्व विधायक शाहनवाज राना 5 दिसम्बर से जेल में बंद है और उनकी लगातार मुश्किलें बढ़ रही हैं। पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में सैंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान टीम के अधिकारियों के साथ अभद्रता व उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी गई। पुलिस ने मौके से पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व सांसद की दो बेटी व भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि इस मामले में सभी को जमानत मिल चुकी है, लेकिन थाना सिविल लाइन में दर्ज जीएसटी चोरी के मामले में पूर्व विधायक को जमानत नहीं मिली है। वर्तमान में वह चित्रकुट जेल में बंद हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता नकली सिंह त्यागी ने बताया कि मामले की सुनवाई हाईकोर्ट...