मुजफ्फर नगर, जून 5 -- चित्रकूट जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के कार चालक मोहम्मद सद्दाम को नोटिस जारी कर पुछताछ के लिए बुलाया गया है। मुजफ्फरनगर जेल में रहते हुए प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर से कई बार सद्दाम के मोबाइल नंबर पर बात हुई है। यह भी जानकारी मिली है कि सद्दाम की आईडी पर लिया गया सिम कोई और चला रहा है। नई मंडी कोतवाली पुलिस पूर्व में बातचीत को लेकर करीब सात लोगों से पूछताछ कर चुकी है। राणा स्टील पर जीएसटी टीम का छापेमारी के दौरान पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद जीएसटी चोरी, जेल में मोबाइल जब्त होने और गैंगंस्टर एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हुए। जब्त हुए मोबाइल में हुए सिम के फर्जीवाड़े में राणा के समधी और पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी भी वर्तमान में जेल में बंद है। फिलहाल शाहनवाज गैंगस्टर के मामले में जेल ...