मुजफ्फर नगर, जुलाई 21 -- पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश को रिजर्व रखा है। हाईकोर्ट का आदेश जारी होने के बाद जमानत पर स्थिति साफ होगी। पूर्व विधायक वर्तमान में चित्रकूट जेल में बंद हैं। पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में सैंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की थी। टीम पर हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गयी। पुलिस ने मौके से पूर्व विधायक शाहनवाज राणा समेत पांच को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि इस मामले में सभी को जमानत मिल चुकी है। उसके बाद पूर्व विधायक पर गैगस्टर व जीएसटी चोरी के मामले दर्ज किया था। गैंगस्टर एक्ट में मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। सोमवार को पूर्व विधायक की जमानत पर सुनवाई हुई है, जिसके बाद न्यायालय ने जमानत पर आदेश को रिजर्व कर लिया। उ नके अधिवक्ता आफताब आलम ने बताय...