मुजफ्फर नगर, अप्रैल 16 -- जीएसटी चोरी के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी। शाहनवाज राणा गत पांच दिसम्बर 2024 से जेल में बंद है। पिछले दिनों पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को मुजफ्फरनगर जेल से चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया था। थाना सिविल लाइन में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को जीएसटी चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी बनाया था। उनकी स्थानीय कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज हो गयी थी। उसके बाद जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील की गयी थी। बुधवार को पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं नई मंडी कोतवाली पुलिस उनके समधी पूर्व विधायक मो. गाजी पर मोबइल प्रकरण पर शिंकजा कस दिया है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...