नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरनगर में जीएसटी चोरी मामले में चित्रकूट जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। थाना सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व विधायक, उनके बेटे समेत पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंगस्टर में नामजद चार अन्य की तलाश शुरू कर दी है। पांच दिसम्बर को सेंट्रल जीएसटी ने पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में छापेमारी की थी। इस दौरान टीम पर हमला कर दिया गया था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मौके से शाहनवाज राणा, पूर्व सांसद की दो बेटियों व भतीजे को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में सभी को जमानत मिल गई थी, जबकि जीसटी चोरी के दूसरे मुकदमे में शाहनवाज जेल में बंद थे। 25 मार्च को जेल में शाहनवाज राणा से फोन बरामद हुआ था, जिस पर नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पूर्व विधायक को...