मुजफ्फर नगर, जुलाई 10 -- पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई के लिए 21 जुलाई की तिथि नियत की गयी है। पूर्व विधायक वर्तमान में चित्रकूट जेल में बंद है। पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में सैंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की थी। टीम के साथ मारपीट व उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा समेत पांच को मौके से गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन पर जीएसटी चोरी व गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। पूर्व विधायक तभी से जेल में बंद है। वर्तमान में पूर्व विधायक चित्रकूट जेल में बंद हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता अफताब आलम ने बताया कि बुधवार को हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई के लिए 21 जुलाई की तिथि नियत की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...