शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- ठंड में असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए पूर्व विधायक शकुंतला देवी ने कम्बल वितरित किए, उन्होंने अपने पैतृक गांव अगौना बुजुर्ग, बिल्सडी बुजुर्ग एवं बिल्सडी खुर्द में गरीब, बुजुर्ग, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। पूर्व विधायक शकुंतला देवी ने कहा जरूरतमंदों की सहायता करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और आगे भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य लगातार जारी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान गांव के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं युवाओं की उपस्थिति रही। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...