रामगढ़, जनवरी 15 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने उपायुक्त रामगढ़ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लोहार टोला में 3 एकड़ जमीन होने की बात कही। जिस पर एक दबंग परिवार का कब्जा है। इनकी ओर से दुकान, मकान, गुमटी और झोपड़ी बनवा कर व्यवसाय की जा रही है। साथ ही काली मंदिर के पूर्व से लेकर काली मंदिर के पीछे तक एवं सड़क के दोनों किनारे केशरहिन्द जमीन है। जिस पर बड़ी-बड़ी डबल स्टोरी बिल्डिंग बनाई गई है। जिनके पास जमीन का कोई दस्तावेज नहीं है। सभी लोग लोहार टोला के दबंग परिवार को भाड़ा देते हैं। साथ ही उन्हीं के आदेश से दुकान लगवाते हैं। यह दबंग परिवार लगभग दो लाख रुपए महीना भाड़ा लोगों से वसूलता है। बताया कि तत्कालीन सीओ ददन चौबे के कार्यकाल में सभी दुकानदारों को नोटिस दिया गया था। इसके जवाब में दुकानदारों ने ...