लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य वेलफेयर सोसायटी से जुड़े लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात करेंगे। पूर्व विधान परिषद सदस्य सिराज मेंहदी के घर पर बुधवार को इसको लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष ओपी सिंह ने की। इसमें तय किया गया है कि विधानसभा सत्र से पहले मुलाकात का समय लिया जाएगा। इसमें पूर्व विधायकों व पूर्व विधान परिषद सदस्यों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक में राधेलाल रावत, अब्दुल मन्नान, शमशेर बहादुर, हरगोविंद सिंह, चंद्र प्रकाश मटियारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...