लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्व विधायक और विधान परिषद सदस्य वेलफेयर सोसायटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अधिकारियों द्वारा प्रोटोकाल का पालन न किए जाने की शिकायत की है। सोसायटी के महामंत्री सिराज मेंहदी ने गुरुवार को लिखे पत्र में कहा है कि चकबंदी संबंधी मामलों को लेकर कुछ पूर्व प्रतिनिधि प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरुप्रसाद और चकबंदी आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी से मिलना चाहते हैं। इसको लेकर कई बार संपर्क किया गया। चकबंदी आयुक्त के ओएसडी मनोज कुमार से भी कई बार संपर्क किया गया, लेकिन मिलने का समय अभी तक नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि पूर्व विधायकों को अधिकारियों द्वारा मिलने का समय दिया जाए और बेजा न टरकाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...