अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अलीगढ़। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने वार्ड नं 64, फ़िरदौस नगर की समस्या के निराकरण को सेवाभवन नगर निगम में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा को ज्ञापन दिया। समस्या के निराकरण की मांग की। सड़क समेत कई तरह की समस्याएं वहां पर हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि मौका मुआयना करने के बाद समस्या का निराकरण कराएंगे। सलाउद्दीन वसी, शाहरुख़ खान, अविनाश शर्मा, अतर सिंह, मोहम्मद आसिफ़ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...