बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- सिकंदराबाद। पूर्व विधायक विमला सोलंकी ने मंगलवार को अपने पति भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह सोलंकी के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। जिसमें क्षेत्र के विकास, जनता की समस्याओं व भविष्य की योजनाओं पर सार्थक चर्चा की। पूर्व विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षण संस्थानों के विस्तार,जल निकासी आदि पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया। अनुरोध किया कि जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक विभागों को निर्देश दिए जायें। मुख्यमंत्री ने उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर निरंतर काम कर रही है। भरोसा दिलाया कि सिकंदराबाद क्षेत्र समेत बुलंदशहर जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए...