लखनऊ, अप्रैल 7 -- बैंक का 700 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में हुई कार्रवाई कई नोटिस के बाद भी बयान देने नहीं आ रहे थे विनय शंकर लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर व मुम्बई में हुई छापेमारी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बैंकों का 700 करोड़ से ज्यादा रकम हड़पने के आरोपी पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की कम्पनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, मुम्बई व दिल्ली के 11 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह छापा मारा। यह कार्रवाई लखनऊ के पांच, नोएडा व गोरखपुर में दो-दो और दिल्ली व मुम्बई में एक-एक ठिकाने पर हुई है। विनय शंकर ईडी की कई नोटिस के बाद भी पेश नहीं हो रहे थे। इस पर ही ये कार्रवाई की गई। ईडी की एक दर्जन से अधिक टीमों ने सोमवार तड़के एक साथ यह कार्रवाई शुरू की। लखनऊ में शहीद पथ के पास, हजरतगंज समेत पांच ठिकानों पर टीम के पहुंचते ही हड...