लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- छोटी काशी की विश्व कीर्तिमानधारी संस्था कपिलश फाउंडेशन ने वाराणसी में बनाए गए दो विश्व रिकॉर्ड के बाद गोला वापसी पर पूर्व विधायक विनय तिवारी ने कार्यक्रम आयोजित कर कपिलश फाउंडेशन के सदस्यों का अभिनंदन किया। स्वर्गीय कपिल देव खरे स्मृति विश्व रिकॉर्डधारी संस्था कपिलश के 32 सदस्यों ने वाराणसी में चलती नाव पर महाशमशान मणिकर्णिका घाट पर काव्य पाठ करने के दो विश्व रिकॉर्ड बनाए। गोला वापसी पर पूर्व विधायक विनय तिवारी ने संस्थाध्यक्ष शिप्रा खरे, राष्ट्रीय संयोजक और प्रवक्ता श्रीकांत तिवारी कांत, राष्ट्रीय संयोजक और समंवयक यतीश शुक्ला, संयोजक रविसुत शुक्ल, उत्तर प्रदेश संयोजक अनूप त्रिपाठी को अपने आवास पर आमंत्रित कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...