भदोही, फरवरी 21 -- भदोही की ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक विजय मिश्र उनके भतीजे और डीघ ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा समेत छह लोगों को अदालत ने धमकी के मामले में दो साल की सजा सुनाई है। विजय मिश्रा समेत अन्य पर पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय के भतीजे को जाने से मारने की धमकी का आरोप है। इसी मामले में शुक्रवार को एसीजे (एमपी/एमएलए) कोर्ट भदोही ने अपना फैसला सुनाया। इन लोगों पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। विजय मिश्रा पर इससे पहले रेप के मामले में भी सजा सुनाई जा चुकी है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार कोइरौना थाना क्षेत्र के बेरवां पहाड़पुर गांव निवासी राम लोलारख के बेटे राम कृष्ण पांडेय ने 10 जून 2002 को ज्ञानपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए विजय मिश्रा पर धमकी का आरोप लगाया था। विजय मिश्र के साथ भतीजों एवं रिश्तेदारों पर जान से मारने की ...