मुरादाबाद, जून 17 -- दलपतपुर स्थित चौधरी कॉम्प्लेक्स में पूर्व विधायक हाजी सौलत अली के कार्यालय पर पूर्व विधायक स्वर्गीय रियासत हुसैन की 39वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सोसाइटी की ओर से कुंदरकी विधायक का सम्मान भी किया गया। रामवीर सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक स्व. रियासत हुसैन का गांव सक्टूनगला जिले की सियासत की राजधानी के नाम से मशहूर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, नारायण दत्त तिवारी, जनेश्वर मिश्र, बाबू जगजीवन राम जैसे सियासी दिग्गज इस गांवों को मेहमानवाजी का मौका दे चुके हैं। स्व. हुसैन ने इस क्षेत्र का लगभग 20 साल विधानसभा में नेतृत्व किया विधानसभा में रखे गए प्रस्ताव आज भी मौजूद हैं। स्व. रियासत हुसैन मुरादाबाद देहात विधानसभा से 4 बार विधायक रहे, उनकी लोकप्रियता का अं...