आरा, जुलाई 26 -- आरा। आगामी 29 जुलाई को स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक रामजी प्रसाद सिंह की 26वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। मौके पर भारत की आजादी, नवनिर्माण और वर्तमान विषय पर संवाद कार्यक्रम होगा। शनिवार को रामजी प्रसाद सिंह ग्रामीण विकास, सामाजिक एवं आर्थिक शोध संस्थान एवं अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिसद के कार्यसमिति एवं आमंत्रित सदस्यों की बैठक आरा क्लब में हुई। मौके पर संवाद को सफलतापूर्वक आयोजित करने पर विचार हुआ एवं समारोह को अंतिम रूप दिया गया। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं शोध संस्थान के सचिव डॉ शशि कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान की ओर से प्रकाशित शोध पत्रिका वैचारिकी का भारत की आजादी, नवनिर्माण और वर्तमान विशेषांक का प्रकाशन एवं लोकार्पण किया जाएगा। बैठक में प्रो न...