रुद्रपुर, जून 7 -- नानकमत्ता। भाजपा के पूर्व विधायक डॉ़ प्रेम सिंह राणा ने ग्राम टुकड़ी, बिचुवा, भूड़ में लोगों से संवाद किया। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। शनिवार को ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के समक्ष सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी राशन कार्ड, विधवा पेंशन, आधार कार्ड से संबंधित समस्याएं रखी। पूर्व विधायक ने जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने अफसरों से भी लंबित चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। यहां भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रवि ग्रेवाल, जसवीर सिंह, गुरमीत सिंह, जसपाल सिंह, रणजीत सिंह, जगदेव सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...