रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- किच्छा, संवाददाता। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दक्षिणी किच्छा बहुद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति और नारायणपुर किसान सहकारी समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अलग-अलग समारोह में शपथ दिलाई। कहा, सभी समितियों में एकतरफा भाजपा समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा संचालकों का निर्वाचन कृषकों में भाजपा के प्रति लगाव को दर्शता है। सोमवार को किच्छा बहुद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति और नारायणपुर किसान सहकारी समिति में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत कर अगुवाई में राज्य की 670 किसान सेवा सहकारी समितियां कंप्यूटरीकृत हो चुकी हैं। इस दिशा में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है। शुक्ला ने नारायणपुर सहकारी समिति में अध्यक्ष नरेंद्र ...