रुद्रपुर, अगस्त 14 -- रुद्रपुर। गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख चुनाव के परिणाम घोषित होते ही विजेताओं के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ब्लॉक प्रमुख पद पर रीना गौतम, ज्येष्ठ प्रमुख संजय सिंह और कनिष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख भारती देवी के विजयी घोषित होने के बाद जश्न का माहौल बन गया। इस दौरान उत्साहित समर्थकों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को कंधों पर उठा लिया। शुक्ला ने सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि विजेता और पराजित सभी अपने ही हैं, लेकिन कुछ लोग गुटबाजी कर संगठन में मतभेद पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत उन लोगों के लिए करारा जवाब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...